भाजपा सरकार 15 लाख नौकरियां देने का वायदा भूली - गहलोत




जयपुर, 30 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने विधानसभा चुनाव के दौरान 15 लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन भाजपा सरकार ने अब तक के कार्यकाल के दौरान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जो चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी उनमें से अधिकांश को किसी न किसी आधार पर अटका रखा है तथा जिन नौकरियों को देने का दावा मुख्यमंत्री कर रही हैं उनकी भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ववर्ती सरकार के समय ही शुरू हो गई थी।
श्री गहलोत ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, कनिष्ठ लिपिक भर्ती, आरएएस तथा अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है जिससे लाखों अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में अटके भर्ती प्रक्रियाओं के मामलों में सरकार द्वारा सशक्त एवं समय पर पैरवी नहीं करने के कारण भी विलम्ब हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय राजकीय विभागांे की आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न संवर्गों में नये पदों का सृजन किया गया था किन्तु भाजपा सरकार ने अधिकांश विभागांे के नवसृजित पदों में कटौती कर दी है, जिससे बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अवसर भी कम हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को कटौती किये गये पदों की स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post