तीस हजार से अधिक उच्च क्वालिटि के रेडियाम लगायें गये
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा ने रामदेवरा तथा पूनरासर मेलार्थियों की यातायात सुरक्षा को मजबूत करने के लिये तीस हजार रिफ्लेक्टर्स लगाऐं जा रहे है।
सेवा प्रकल्प के संयोजक पुनित हर्ष व राहुल माहेश्वरी ने बताया कि रोटेरियन संतोष बांठिया और रोट्रैक्ट क्लब मरूधरा के सहयोग से पिछले पांच दिनों से लगातार रामदेवरा व पूनरासर मेले के रास्तों पर चलने वाले ऊंट गाड़ो व छोटी बड़ी गाड़ियों पर उच्च क्वालिटि के रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे है। रामदेवरा मेलाथियों के लिये नाल गांव पर पुलिस प्रशासन व सड़क सुरक्षा समिति के सहयोग से इस अभियान की शुरूआत की गई फिर गजनेर, कोलायत, भाप और खिदरत तक इस सेवा को किया गया। यह कुछ सहयोगी संस्थाओं को भी उपलब्ध करवाये गये है।
क्लब अध्यक्ष रूपिन कल्याणी ने बताया कि शनिवार सायं अवसर पर पुनरासर मेले मे जाने वाली गाड़ियों पर भी जूनागढ़ के सामनने, सोफिया स्कूल के पास तथा देर रात तक बीकानेर सेवा समिति के साथ रायसर मे रिफ्लेक्टर लगाये गयें व बिस्किट, टाॅफीस व फल वितरित किये गये। अभी तक तीस हजार से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये जा चुके है तथा आज रविवार की संध्या मे भी बड़ी संख्या मे रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगें।
रिफ्लेक्टर लगाने मे रोटेरियन लक्ष्मीनारायण सुथार, जयदयाल राठी, अभय डोगरा, शकील अहमद, अर्पित अग्रवाल, कृष्णा हर्ष, आनन्द गांधी, डाॅ कैलाश कुमावत, डाॅ अम्बुज गुप्ता, आनन्द आचार्य रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष सीए अनुराग शर्मा, सुरेन्द्र जोशी, उमाकांत व्यास, निधिशंकर मोदी ने सहयोग किया।