'बिगड़ी व्यवस्थाओं पर चोट करने वाला चर्चित कॉलम
-तुम्हारा क्या लिया-
-बीकानेर शहर भाजपा में ऐसे कई नेता है जिनकी औकात वार्ड स्तरीय चुनाव जीतने की भी नहीं और वे अपना नाम विधायकी टिकट की दावेदारी के लिये उछाल कर मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे है तो तुम्हारा क्या लिया?
---------------
-बीकानेर में देहात कांग्रेस की मिट्टी-पलीत कराने का ठेका किसी गैर नहीं बल्कि पार्टी के जिला देहात अध्यक्ष ने खुद ही संभाल रखा है तो तुम्हारा क्या लिया?
-------------
-छात्र संघ चुनावों के बाद जिला पुलिस के थानेदारों में होने वाले भारी फेरबदल की खबर मिलने के बाद यहां ठंडे में लगे कई नामी थानेदार अपनी पोस्टिंग कमाईदार थानों में कराने के लिये सत्तायी नेताओं की जी-हुुजुरी में जुट गये है तो तुम्हारा क्या लिया?
--------------
-प्रदेश पुलिस की कमान क्षत्रिय ब्रांड आईपीएएस अफसर के हाथों में आ जाने के बाद यहां बीकानेर रैंज पुलिस की क्षत्रिय लॉबी के थानेदारों का एटीट्यूट पहले से खासा बदल गया है तो तुम्हारा क्या लिया?
---------------
- पीएम नरेन्द्र मोदी के आव्हान देश और समाज को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिये जोर-शोर से आवाज बुलन्द करने वाले न्यास चैयरमेन महावीर रांका को शायद इस बात का अहसास ही नहीं है कि बीकानेर में नगर विकास न्यास ही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा गढ है तो तुम्हारा क्या लिया?
---------------
-आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा टिकट की मंशा रखने वाले बीकानेर के अनेक भाजपाई नेता इन दिनों पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नजदीक लगे रहने के साथ उनकी जय जयकार में जुटे रहते है तो तुम्हारा क्या लिया?
---------------
- भाजपा के इस राज में सत्ता वाले नेताओं की हालत इस कदर 'पतलीÓ है कि प्रशासन और पुलिस के छोटे-मोटे अधिकारी भी उनकी सुनवाई नहीं करते तो तुम्हारा क्या लिया?
---------------
-मिलावटखोरों का केन्द्र बन चुके हमारे फड़ बाजार के दुकानदारों पर लगाम कसने के जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार निरीक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय हर 'वसूलीÓ पर ज्यादा फोकस रखते है तो तुम्हारा क्या लिया?
--------------- मुकेश पूनियां-९४६२४६९८६८
Tags:
Gallery