Apeal of the NHM Contract employees

एनएचएम कर्मी की अपील


जैसा कि आपको विदित है आपके अपने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2007 से हम  एनएचएम में सविदा पर विभिन संवर्गो में कर्तव्यनिष्ठा ओर
लग्न से कार्य कर रहे है । विभाग में आमजन के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में हम संविदा कर्मियों की अहम भूमिका रही है ।जिसके चलते विभाग ने अनेक नवाचार करते हुवे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया है ।
हमारे साथ हो रहे अन्याय
👉🏻वर्ष 2010 में जिला स्तर एव राज्य स्तर पर कार्यरत हमारे ही कुछ साथियो का वेतन पुनः निर्धारण कर (200%-300-) सरकार द्वारा बड़ी राहत दी गई ।परन्तु शेष सविंदकर्मी उसी  वेतन पर आज जीवनयापन कर रहे है ।
👉🏻 शोषण की पराकाष्ठा के चलते हम सविंदकर्मीयो में  माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया वहां पर न्याय मिला परन्तु सरकार के हुक्मरानों को न्याय अच्छा नही लगा।
 फिर सरकार डबल बेंच में गई वही संविदाकर्मियों को न्याय मिला।
फिर सरकार द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायलय में SLP दायर की वही पर हमें न्याय देते हुवे सरकार को उच्चन्यायलयकी पालना के निर्देश दिए।
परन्तु दमकारी सरकारी हुक्मरानों  को न्यायपालिका पर भरोसा नही है एव इस मामले को आगे बढ़ाती जा रही है।
👉🏻वर्ष 2013 में कॉंग्रेस सरकार द्वारा सविदाकर्मियों को जीवनयापन का आधार बनाते हुवे 10,20,30 बोनस अंक अनुभव आधारित देते हुवे भर्ती निकाली जिसमे हमारे साथी आयुष चिकित्सक,जीएनएम,
एएनम आदि को नियमितीकरण करते हुवे नियुक्ति दे दी गई।
👉🏻वर्तमान सरकार जो कि सबका साथ सबका विकास का ढिंढोरा पिट रही है ने हमारी भर्ती को बंद कर दिया।
👉🏻 हमारे कई साथियो ने अल्पवेतन एव आर्थिक शोषण के चलते आत्महत्या जैसे अनैतिक कृत्य कर इस दुनिया से अलविदा हो गए एव पीछे अपने अबोध बच्चे पत्नी को यहां दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर गए। एव कई साथियो की एक्सीडेंट एव बीमारियों के चलते असामयिक काल कलवित हो गए ।जिनके परिवार की हालत क्या हो सकती है हम जानते है ।
👉🏻 आज इस मंहगाई के जमाने मे एक मजदूर से कम मासिक वेतन पर हमारा शोषण किया जा रहा है। जिनको किसी प्रकार की आर्थिक सहायता बीमा नीति मेडिक्लेम बीमा आदि सुरक्षा नही दी जा रही है।

 Hindi to English and English to Hindi eDictionary


इन्ही सब मांग को लेकर 18 सितंबर से हम लोग हमारे घर परिवार को छोड़कर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैजिसके चलते आपको कुछ परेशानी भी हो रही होगी जिसके लिए हम क्षमा प्राथी है ।
🌺आपसे निवेदनएव अपील🌺
हमारी इस व्यथा को आप अपना नैतिक समर्थन देकर अपनी फेसबुक एव साथियो को व्हाटसअप/ग्रुप आदि में भेजकर हमारे हितार्थ आहुति देने एव हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य कर हमे कृतज्ञ करे।
अपेक्षा है कि आप हमें अपने परिवार का सदस्य मानते हुवे हमारी पीड़ा को समझेगे।
निवेदक
आपके साथ पीएचसी / कार्यालय पर कार्यरत सविदाकर्मी

Post a Comment

Previous Post Next Post