100 से ज्यादा अस्पतालों व नर्सिंग संस्थानों में स्वीप गतिविधियां आयोजित

जिले भर के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा नर्सिंग विद्यार्थियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ


बीकानेर, 28 मार्च। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान का संदेश देने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर के 100 से अधिक अस्पतालों व नर्सिंग संस्थानों पर संगोष्ठी, रंगोली व शपथ ग्रहण की गतिविधियां आयोजित की गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार गुरुवार को लगभग सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल, टीबी क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जनता क्लिनिक तथा नर्सिंग कॉलेज में स्वीप गतिविधियां आयोजित हुई। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्थानीय स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वीप नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 

संगोष्ठी में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा व डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा आदर्श आचार संहिता, 19 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान तथा मतदान संबंधी अन्य जानकारियां प्रदान की गई। जिला स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से रविंद्र कुमार मणीठिया तथा हीरालाल सेलवाल द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप व सी विजील एप को मौके पर ही इंस्टॉल करवा के उपयोग समझाया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने सभी उपस्थित स्टाफ को निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई।
इसी प्रकार राजकीय जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर, पीबीएम अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉ अब्दुल वाहिद व मालकोश आचार्य द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों को मतदान संबंधी जानकारी दी गई और ऐप इंस्टॉल करवाए गए। उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई। जिलेभर के चिकित्सा संस्थानों पर मतदान रंगोलियों का आयोजन कर उपस्थित स्टाफ व मरीजों के परिजनों को मतदान शपथ दिलाई गई। विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर दवाइयों की स्ट्रिप्स, बोतलों व सिरिंज से रंगोली सजाकर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में प्रतिभागी बनने का आह्वान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post