धरणीधर मैदान में होगा फागणियां फुटबाॅल शुक्रवार 22 मार्च को



बीकानेर 13 मार्च  फागणिया फुटबाॅल आयोजन समिति की आज धरणीधर मैदान मे कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें ंदिनांक 22.03.2024 वार शुक्रवार को सांय  5ः00 बजे स्थानीय धरणीधर मैदान में ’’फागणियां फुटबाॅल’’ मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिला एवं पुरूषो के स्वांग बने टीमों के बीच में खेला जायेगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जायेगा तथा महिलाओ सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगो के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी। 

इस बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, आनन्द जोशी, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, शैलेश आचार्य, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, किशनलाल स्वामी, मालचन्द सुथार, कपिल देव हर्ष, पुरूषोतम स्वामी, महेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे।

मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली तथा अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्ठि दे सकते है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post