संगठन का एक एक कार्यकर्ता गोविंदराम बनकर चुनाव लड़ेगा यशपाल गहलोत
हर बूथ पर युवा मजबूती से हर वोटर को समझाते हुए कांग्रेस को जिताएगा - बिसनारम
शहर देहात जिला कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में सम्पूर्ण कांग्रेस रही मोजूद
बीकानेर 14 मार्च - बीकानेर लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री गोविंदराम मेघवाल टिकट मिलने के बाद आज पहली बार बीकानेर आए बीकानेर जिले की सीमा से उनका भव्य स्वागत सत्कार और अगवानी हुई जो की श्री डूंगरगढ़ होते हुए बीकानेर तक अनवरत जारी रही बीकानेर की विष्णोई धर्मशाला में जिले के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों जनप्रतिंनिधियो ने स्वागत किया और संवाद करते हुए संपूर्ण कांग्रेस एकजुट होकर इस रण को लड़ने और जितने का संकल्प दोहराया
स्वागत और अगवानी से अभिभूत श्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा की में आप सभी के बीच का व्यक्ति हु मेरे दरवाजे हर समय हर व्यक्ति के लिए खुले रहते है मेरे यह पर्ची का सिस्टम नही है और जिस विश्वास से आप लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है जो बाते आपने कही है में इतना ही कह सकता हु की कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को निराश नहीं होने दूंगा विचारधारा की लड़ाई है तानाशाह के खिलाफ बिगुल है आप मिलकर चुनाव लड़ो और मेरा वादा है पांच साल गोविंदराम आपके लिए हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा और एक बात जो आठों विधानसभा की एकजुटता आज दिखी है जो उत्साह है विश्वास है में आप लोगो को यकीन दे सकता हु की हम बीकानेर लोकसभा बड़े भारी मतों से जितने जा रहे है
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जिला कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता गोविंदराम बनकर चुनाव लड़ेगा और हर कार्यकर्ता इस चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनो विधानसभा में अपना सर्वस्व देते हुए लोकसभा चुनाव को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा
देहात जिला अध्यक्ष बिसनराम सियाग ने कहा की इस बार जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को विधानसभा स्तर पर वार्ड और बूथ की जिमेददारी देते हुए चुनाव तक प्रभार क्षेत्र में तैनात रखते हुए हर वोटर तक कांग्रेस की बात पहुंचाएंगे और लोकसभा में बड़ी जीत हासिल करेंगे
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की संवाद कार्यक्रम को विधायक सिमला नायक, प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, मंगलाराम गोदारा, भवर सिंह भाटी, राजेंद्र मुंड, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, प्रभु राम डूडी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चेतना चौधरी, ने संबोधित करते हुए है हाल में हुनाव जितने की बात कही
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की इस संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉक अध्तक्षगण, जिला पदाधिकारी गण, जिला और प्रदेश पदाधिकारी, सरपंच,पंच, निकायो के जनप्रतिंधी गण, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस एनएसयूआइ, इंटक, विभागो और प्रकोष्ठ के पद्दाहिकरी मोजूद थे संचालन मुरली ने किया।