राजस्थान सिन्धी अकैडमी , जयपुर की तरफ़ से अखिल भारतीय लेखक व कवि सम्मेलन जयपुर के विनी होटल में जस्टिस जी़.आऱ मूलचंदानी के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा । अपने संबोधन मे जस्टिस मूलचंदानी ने कहा की लेखक व कवि अपनी रचनाओं में मानवीय संवेदनाओं के स्वर मुखर करें। इस सम्मेलन में बीकानेर के सुरेश हिंदुस्तानी ने प्रभावी कविता पाठ किया । कवि सम्मेलन का संचालन भोपाल के नारी लछवानी ने किया तथा अध्यक्षता अजमेर के वरिष्ठ कवि ढोलण राही ने की ।
सिन्धी अकैडमी जयपुर के सचिव योगेन्द्र गुरनानी ने बताया कि इस सम्मेलन में रायपुर ,अहमदाबाद ,भोपाल ,विलासपुर ,कल्याण ,जयपुर ,अजमेर, कोटा ,ब्यावर सहित विभिन्न क्षेत्रों से भगवान अटलानी, जेठो लालवानी, कमला गोकलनी ,सुरेश बबलानी ,हासो दादलानी ,किशन रतनानी ,गोविंद माया ,कैलाश आदाब, खेमचंद गोकलनी ,नंदनी पंजवानी,राजकुमार मसँद ,कनयो शैवानी , भगवान बाबानी,लक्ष्मण पुरूस्वानी ,कन्हैया आहूजा ,वीना प्रियदर्शना सहित अनेक रचनाकारों ने विभिन्न सत्रों में पत्र वाचन, समालोचना व कविता पाठ किया । सम्मेलन मे पुस्तकों के विमोचन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरूस्कृत किया गया ।