बीकानेर, 13 मार्च। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार पद पर बुधवार को वरिष्ठ आरएएस अधिकारी श्री देवाराम सैनी ने पदभार ग्रहण किया। श्री सैनी ने कार्यग्रहण के बाद कुलपति डॉ अरुण कुमार से शिष्टाचार भेंट की। विदित है कि मूलत: सीकर निवासी श्री सैनी इससे पूर्व बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त और क़रीब 15 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के दो बार ओएसडी एवं विशिष्ट सहायक रह चुके हैं। श्री सैनी जेडीए में ऑथराइज्ड ऑफिसर, एसडीएम निवाई, कठूमर, भवानीमंडी, राजगढ़ और एसीएम महुआ व देसूरी के अलावा डीटीओ बीकानेर, बीडीओ शिव भी रह चुके हैं।