बीकानेर, 14 मार्च, नगर बी ब्लोक स्थित शहीद भगत सिह पार्क मे सुर्दशना नगर महिला विकाश समिति के तत्वाधान मे होली के रंग कान्हा के संग सोमवार को फागोत्सव मनाया जायेगा समिति की टीना लोहिया ने बताया कि दोपहर 2 बजे महिला समिति सदस्यो द्वारा भगवान कृष्ण कान्हा ठाकूर जी को इंत्र गुलाब व पूष्कर से आये गुलाब के फुलो से ठाकुर जी भगवान को फाग खैलाई जायेगी टीना लोहिया ने बताया कि इस अवसर पर होली व भक्ति रस के भजन नर्त्य प्रस्तुत किये जायेगे
Tags:
Bikaner Holi Events