रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल के चुनाव संपन्न, चौहान बने अध्यक्ष

बीकानेर, 29 मार्च। रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक लिमिटेड, बीकानेर के संचालक मंडल का के चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद संचालक मंडल के अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ से विजयी प्रत्याशी मुकेश कुमार चौहान मुख्य फार्मासिस्ट, मंडल अस्पताल, लालगढ, अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने चुनाव में मत एवं समर्थन देने के लिए सभी रेलकर्मियों का आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के कुशल मार्गदर्शन एवं संचालक मंडल में चयनित सभी सदस्यों के सहयोग से बैंक का संचालन किया जाएगा। रेलकर्मी बंधुओं के हितों के अनुरूप हर कदम मजबूती से उठाए जायेंगे और बैंक की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष हनुमान दास राव ने बताया कि इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री शैलेंद्र सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सिंह ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की जीत सभी रेलकर्मियों को समर्पित जिन्होंने संघ में अपना विश्वास जताया। संघ से जुड़े सुनील कुमार शादी, विनय कुमार झा ने सभी का आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post