समाज के असहाय को समर्थ बनाना हमारा पहला विजन: उपाध्याय

 बीकानेर जिला उद्योग संघ ने उपाध्याय का किया स्वागत 

 


बीकानेर, 26 माच  बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा कार्यकारिणी सदस्य हरिगोपाल उपाध्याय का अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ उद्योगपति श्रीधर शर्मा के नेतृत्व में किया गया | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि उपाध्याय पिछले 17 वर्ष से उद्योग संघ से जुड़े हुए हैं और उपाध्याय ने केवल उद्योग ही नहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपने आप को अग्रणी भूमिका में बनाए रखा है | आज उपाध्याय को समाज की इस राष्ट्रीय संस्था में अध्यक्ष पद पर चुने जाना समाज के हित में काफी हितकर रहेगा और समाज में आर्थिक तंगी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर होगा | साथ ही पचीसिया ने ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया | अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रहते हुए मेरा पहला विजन शिक्षा एवं चिकित्सा का रहेगा | दूर दराज गाँवों में कोई भी समाज बन्धु का होनहार बच्चा अर्थ के आभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा ट्रस्ट द्वारा ऐसे बच्चों को बिना ब्याज का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा तथा सक्षम हो जाने के बाद आसान किश्तों में दी गई राशि को वापस प्राप्त किया जा सकेगा ताकि समाज के अन्य होनहार की शिक्षा को निरंतर जारी रखा जा सके | भामाशाहों से ट्रस्ट की आय को बढाया जाएगा और ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक ऐसी मिसाल कायम की जायेगी जो अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध होगी | उपस्थित उद्यमियों व समाज बन्धुओं ने उपाध्याय का स्वागत किया | इस अवसर पर सत्यनारायण जोशी, वीरेंद्र किराडू, जेठमल शर्मा, हेमाराम जोशी, सुभाष जोशी, लक्ष्मीनारायण जोशी, जुगल उपाध्याय, प्रेमरतन जोशी, रवीन्द्र जाजडा, रामकिशन राठी, भंवरलाल चांडक, राधेश्याम पंचारिया, गोपाल जोशी, ताराचंद शर्मा, चंद्रप्रकाश जोशी, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, अभिमन्यु जाजडा आदि उपस्थित हुए |

Post a Comment

Previous Post Next Post