बीकानेर, 5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम विधानसभा कार्यलय (जवाहर नगर )मे भाजपा के टिकट से जीते और हारे पार्षदगणो,पार्टी के पश्चिम विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की अध्यक्षता मे हूई बैठक मे पश्चिम विधानसभा के संयोजक जेपी व्यास, पार्टी के विस्तारक उपस्थित थे
भाजपा पश्चिम विधानसभा के मीडिया प्रभारी किशोर आचार्य ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मंडल अध्यक्षों और पार्षदों से आगामी दिनों में पार्टी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई और प्रचार प्रसार के लिए रूपरेखा तय की गई ।
सभी मंडल अध्यक्षों और पार्षद ने एक-एक कर अपनी राय बताई की किस तरह हमें चुनाव में अपनी भागीदारी निभानी है बैठक में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर अपनी राय दी
इस मौके पर बोलते हुए विधायक जेठानन्द व्यास ने सभी मंडल अध्यक्ष को कहा कि वह प्रत्येक बूथ पर जाकर मीटिंग तय करें क्योंकि पार्टी का नारा है कि बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे गम से कम प्रत्येक बूथ पर 50 की संख्या होनी आवश्यक है जिससे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में में जोश आएगा और चुनाव का प्रचार प्रसार तेज होगा
माननीय विधायक ने युवा मोर्चा,महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा,sc मोर्चा और सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर कार्य योजना बनाने की बात कही
पश्चिम विधानसभा के संयोजक जेपी व्यास ने कहा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक मंडल में संयोजक और सहसंयोजक की नियुक्ति की गई है जिससे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गली -गली, मोहल्ला में पार्टी का प्रचार-प्रसार कर आमजन में मोदी के किए गए कार्य को भुनाया, देश में राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 और अन्य बड़ी योजना को भी जनता तक प्रचार- प्रसार किया जा सके
पार्टी के पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल ज़ी हर्ष, भी उपस्थित थे