खाद्य सुरक्षा दल ने की गंगाशहर क्षेत्र में निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्यवाही


बीकानेर, 23 अप्रैल। जिले के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा गंगाशहर उपनगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण व नमूनीकरण की कार्यवाही की गई। 

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान इकबाल खान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर के निर्देशन मे मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा बीकानेर गडसीसर रोड स्थित बालाजी सेल्स एजेंसी पर निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। यहाँ से टोमेटो केचप तथा चाय पत्ती के तीन नमूने लिए। पुराना बस स्टैंड गंगाशहर पर राम जी स्वीट्स का निरीक्षण कर गुलाब जामुन, रसगुल्ला, मीठा मावा, कुकीज व काजू कतली के नमूने लिए गए तथा बोथरा चौक गंगा शहर से श्री गणपति स्टोर से ऑरेंज स्क्वेस का नमूना लिया। नमूनो को जाँच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया गया है। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश गोदारा, श्रवण कुमार वर्मा व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post