सीए फाउंडेशन माॅक टेस्ट द्धितीय व तृतीय सीरीज 22 मई से

सीए फाउंडेशन माॅक टेस्ट द्धितीय व तृतीय सीरीज 22 मई व 05 जून 2024 से आईसीएआई भवन मे शुरू


      

बीकानेर, 16 मई।   दि इन्स्टीट्यूट आफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इण्डिया की बीकानेर ब्राचं के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए फाउंडेषन की जून 2024 में होने वाली है मुख्य परीक्षा को देखते हुवें पहली बार दि इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस आॅफ इण्डिया माॅक टेस्ट तीन सीरीज का आयोजन करने जा रहा है जिससे विघार्थियों को अपनी तैयारी को परखने के लिए एक बहुत ही शानदार अवसर मिलेगा। द्धितीय सीरीज 22 मई से 29 मई तक व तृतीय सीरीज 05 जून से 12 जून तक होगी।    

ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चिसिया ने बताया कि उक्त माॅक टेस्ट का पंजीकरण विघार्थी शाखा भवन में करवाकर होने वाली माॅक सीरीज  भाग ले सकते है। उन्होने सभी विघार्थियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी तैयारी का आंकलन करे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post