बीकानेर, 8 मई। विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षांत समारोह दिनांक 7 जून 2024 को राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुवे उप कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने जानकारी देते हुवे बताया कि 7 जून को ही विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस है और विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है।
डॉ बिस्सा ने बताया की स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इस संदर्भ में आज विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत अधिसूचना जारी कर इसकी शुरुआत कर दी गई है साथ ही दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन कर अधिकारियों शिक्षकों व कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व प्रदान किए गए हैं
Tags:
mgsu University