आचार्य महानंद वेद पाठशाला प्रारंभ

बीकानेर, 13 मई। आचार्य महानन्द वैदिक यज्ञ समिति द्वारा आचार्य महानन्द वेद पाठशाला का शुभारंभ सोमवार को कर्मकाण्ड भास्कर पण्डित श्री नथमल पुरोहित के सान्निध्य में आचार्यों के चौक में हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश तथा अंबिका पूजन हुआ। पूजन कार्य पण्डित सुरेश कुमार पुरोहित और गौरी शंकर चूरा द्वारा करवाया गया। इसके उपरांत पंडित नथमल पुरोहित द्वारा बच्चों को संध्या पाठ करवाया गया। पाठशाला में प्रतिदिन सांय 6 बजे से बच्चों को संध्या और रूद्री का पाठ सिखाया जाएगा। इसके लिए फॉर्म वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दाऊलाल कल्ला, रविन्द्र आचार्य, शिव कुमार आचार्य, किशन पुरोहित, निखिल आचार्य, माधव बिस्सा, रोहित आचार्य, विजयनारायण आचार्य, पवन कुमार जोशी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post