शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंदजी के बीकानेर यात्रा का बैनर विमोचित

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने  12 जुन को बीकानेर मै होने वाली धर्म सभा के पोस्टर का विमोचन किया

बीकानेर, 13मई । सनातन धर्म रक्षा मंच की और से 12 जून को खेतेश्वर बस्ती स्थित  खेतेश्वर मंदिर मैदान में आयोजित की जा रही धर्म सभा को लेकर रक्षा मंच का  प्रतिनिधिमंडल जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से मुलाक़ात कर कार्यक्रम संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। 
मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने महाराज जी को बताया कि 9 दिवसीय धर्मसभा कार्यक्रम मे क़रीब 1 लाख  धर्म प्रेमी बंधुओं के  आने की संभावना है। इसके लिए गठित की गई टीमे जिनमें  महिलाएँ और बालिकाएँ घर - घर जाकर निमन्त्रण दे रहें हैं। मंदिर के बाहर बैनर लगाए गए हैं। मुख्य मार्गों पर होर्डिंग लगाए जा रहे है। 
इस दोरान जगद्ग़ुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने धर्म सभा के पोस्टर, पेम्पलेट और बैनर का विमोचन कर आयोजन को सफल बनाने का आशीर्वाद रक्षा मंच के संतोसानंद सरस्वती जी, कार्यक्रम अध्यक्ष हडमान अग्रवाल , वरुण शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , प्रेम कोचर पारस बोथरा नेतराम सहित धनातन धर्म रक्षा मंच टीम  को दिया। वहीं जयपुर हवामहल से विधायक बालमुकुनदाचार्य ने पोस्टर विमोचन करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post