178 रोगी हुए लाभान्वित, परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरित

लूणकरणसर में नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित

178 रोगी हुए लाभान्वित, परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरित


लूनकरणसर,12 मई। रविवार को लूणकरणसर स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया जिसमें परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक रविवार को इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस रविवार को 178 रोगी पहुँचकर लाभान्वित हुए।
शिविर सहभागी राजूराम बिजारणियां ने जानकारी देकर बताया कि बजरंग धर्मार्थ ट्रस्ट एवं लूणकरणसर नागरिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में हर रविवार दर्जनों मरीज परामर्श और दवा के लिए पहुँचते हैं। गौरतलब है डॉक्टर एल.एन.शर्मा 2007 से यहाँ नियमित सेवा दे रहे हैं। रविवार को सम्पन्न हुए शिविर में डॉ.एल.एन.शर्मा, विमल दुग्गड़, मदन नागपाल,सुशील बोथरा, गुमानमल बोथरा, राजूराम बिजारणियां आदि ने उपस्थित रहकर अपनी सेवा दी। शिविर में एलर्जी, स्टोन, चर्म रोग, सर्दी-खांसी सहित विभिन्न बीमारियों से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post