आकर्षक और विभिन्न फ्लेवर्स के ढेर सारी केक निर्माण विधियों को एक दिन मे ही सिखा दिया शेफ पूजा मूंधड़ा ने

मेड़ता की बालिकाओं ने सीखा रोजगार परक हुनर


बीकानेर/मेड़तासिटी, 23 मई।  मेड़ता सिटी की महिलाओं, बालिकाओं ने बीकानेर की शेफ पूजा मंूधड़ा से चार घंटो की एक दिन की केक निर्माण कार्यशाला मे आकर्षक दिखने वाले और विभिन्न स्वाद फ्लेवर्स के केक निर्माण की विधियां सीखी।

Cake Expert Chef Puja Mundhara

 मेड़ता की सोहनी देवी काबरा नारी सशक्तिकरण अभियान के अध्यक्ष रामानन्द काबारा के सानिध्य मे माहेश्वरी पंचायत भवन मे गत रविवार को महिलाओं को हुनर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित केक बेकिंग स्पश्ेाल क्लास मे सवा सौ बालिकाओं ने इस कार्यशाला मे हिस्सा लिया और केक की एबीसीडी से लेकर एक्सपर्ट तौर तरीके जाने।

Merta City Girls during cake baking workshop of Chef Pooja Mundhara




 कार्यशाला मे जानकारी देते हुए केक एक्सपर्ट पूजा मूंधड़ा ने बताया कि इस कार्यशाला मे केक निर्माण की बेसिक ज्ञाान के साथ आईसिंग करना, स्पाॅंज बनाना, टी केक निर्माण करना, केक की स्टफिंग करने के साथ साथ अलग अलग स्वाद जिनमे प्रमुख रूप से पाइनेपल, चाॅकलेट, वनीला, बटर स्काॅच, रेड वेल्वेट  चीज, ब्लैक फोरेस्ट केक आदि शामिल है , की विधियों और उसकी सामग्रीयों के बारे मे बताया तथा केक आसान और झटपट तैयार के टिप्स एण्ड ट्रिक्स भी सीखाये गये। 

 इस कार्यशाला में पूजा के साथ  लता मूंधड़ा ने भी सहयोग देते हुए सहयोग किया।  कार्यशाला के दौरान शेफ पूजा ने ट्यूटोरियल वीडियो भी शूट किये है जिससे बालिकाओं को आगे भी इसका फायदा मिले सके।

 कार्यशाला आयोजक संस्था सोहनी देवी काबरा नारी सशक्तिकरण अभियान के द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं में रोजगार परक शिक्षा देना है जिससे आज के आर्थिक युग मे पुरूषों के साथ कदमताल मिला सके और केक आज के समय मे ऐसा ही एक उत्पाद है जो हर सेलेब्रेशन मे जरूरी हो गया है और बच्चों और बड़ो की पार्टी में पेस्ट्री आदि विभिन्न रूपों में काम आने लगा है।  

 माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष शोभा लाहौटी, संयोजिका स्वाती काबरा ने बताया कि इस कार्यशाला मे हिस्सा लेने सभी प्रतिभागियों को शेफ पूजा द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकिेट दिया गया हैै।  केक निर्माण विधि सीखकर के यह बालिकाऐं पूरा अभ्यास कर घर बैठे अपना केक आॅर्डर सप्लाई का व्यवसाय शुरू कर हजारों रूपये महीना कमा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post