स्नातक स्तर वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी

बीकानेर 15 महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित होना प्रारम्भ हो गए है। आज माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने आॅनलाइन माध्यम से परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल की उपस्थिति में स्नातक स्तर वाणिज्य अंतिम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव गोपनीय रजत भटनागर भी उपस्थित रहे। 



विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल दास बिस्सा ने बताया कि परीक्षा विभाग से प्राप्त सूचनानुसार बी.काॅम पार्ट तृतीय में कुल 3048 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 2461 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। परीक्षा परिणाम 80.74 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार बी.काॅम. द्वितीय वर्ष में कुल 2865 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1817 परीक्षार्थी उत्र्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 63.42 प्रतिशत रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post