महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के 21 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ 01 जून, को प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में हो रहा है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डां मेघना शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे। उक्त स्थापना सप्ताह में। योगा, खेलकूद, प्रश्नोत्तरी, निबंध, भाषण, वाद विवाद, रंगोली, पोस्टर, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा 07 जून को सम्मानित किया जाएगा।