पेंटर सोनी ने पेंटिंग पोस्टर से दिया तंबाकू निषेध का संदेश

बीकानेर -31मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बाबा रामदेव पार्क में चल रहे योग-शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी प्रणाम सोनी ने पेंटिंग पोस्टर बनाकर धूम्रपान न बीड़ी,सिगरेट, हुक्का ,चिलम तथा धुएं फैलाने वाले नशे से दूर रहने  के सन्देश चित्रो के माध्यम से प्रदर्शित कर उपस्थितजनो को जागरुक करते हुए जीवन में न किसी प्रकार का नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया।

पुलिस अधीक्षक तेजवनी गौतम के निर्देशानुसार नशामुक्ति विषय के पोस्टर्स तैयार कर आमजन को धूम्रपान से दूर रहने एवं नशा अपराधों एवं  बीमारियों का मुख्य कारण श्लोगन व चित्र दर्शाए गए।नशे की लत के  कारण ही अपराधों में छोटी उम्र व युवा पीढ़ी गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बर्बाद करने मे लगे है अतः हम सब का दायित्व इसको रोकने का होना चाहिए। 
 केंसर, टीबी, श्वास, फेफड़ों की हानिकारक लाईलाज बिमारियों की वजह स्मोकिंग है।
धुएं से सम्बंधित नशा पर्यावरण प्रभावित करता है नंदकिशोर गहलोत,लक्ष्मण लिच्छू सहदेव ने धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को समझाया एवं संकल्प दिलाया। पोस्टरो का प्रदर्शन कर आमजन को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता एवं धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। समाज को धूम्रपान से मुक्त बनाने एवं काया को निरोगी रखने जानलेवा बिमारियों से बचाव व नकारात्मक प्रभावों को समाप्त करने के लिए आज संकल्प लेकर धूम्रपान छोड़ने का दिवस है।


Post a Comment

Previous Post Next Post