बीकानेर, 6 दिल्ली निवासी नितेश शर्मा पर्यावरण व शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये साइकिल पर 2 फरवरी को निकला ।
ग्लोबल वार्मिग व पर्यावरण संरक्षण का संदेश व समाज को शिक्षित करने की अपील करते हुए नितेश शर्मा बीकानेर पहुंचा । पहाड़ों में भी पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु जागृति हेतु ज्योर्तिलिंग व चार धाम की यात्रा को भी इस यात्रा में शामिल कर लिया है । अपने यात्रा वृतांत साझा करते हुए बताया कि अब तक राजस्थान प्रदेश की चालीस प्रतिशत यात्रा पूरी कर ली है । 2500 कि.की. से अधिक की यात्रा पूरी कर बीकानेर पहुंचने पर जब नितेश को पता चला कि बीकानेर का एक दल एवरेस्ट बेस केम्प जा रहा है तो वह बहुत रोमांचित हुआ ।
इस दौरान बीकानेर के पायोनियर्स ने नितेश का अभिनन्दन किया व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आर के शर्मा, नरेश अग्रवाल, श्रीराम शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, दिनेश माथुर सहित अन्य उपस्थित थे ।