सैटेलाइट अस्पताल में स्टील की बैंचें भेंट
बीकानेर। स्वर्गीय गणेश दास रंगा और स्वर्गीय राधाकिशन पुरोहित की स्मृति में एसडीएम राजकीय जिला सैटेलाइट अस्पताल, में परिजनों द्वारा नवगठित नवजात, शिशु एवं बालरोग आउटडोर मे आगंतुक बच्चों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया में स्टील की बेंच पीडिएट्रिक विभागाध्यक्ष एवं पूर्व अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी को सुपुर्द की गई।
नितेश रंगा ने बताया कि उनके दादा जी हमेशा “नियत गेल बरकत“ को मान्यता देते थे। एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल प्रशासन इन सामाजिक सरोकारों के लिए परिवार जनों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर शिवकुमार रंगा, नितेश रंगा, अरुणा रंगा, शशिकला आचार्य, अविनाश जी रंगा मौजूद रहे।