कांस्य पदक प्राप्त कंचन बन के राष्ट्रीय पेरा नेशनल्स का सम्मान

बीकानेर,  5 मई  को जिला टेबल संघ बीकानेर के द्वारा टेबल टेनिस ट्रस्ट हाल में कुमारी कंचन बन का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।



यह समारोह  कंचन बन के राष्ट्रीय पेरा नेशनल्स प्रतियोगिता इंदौर मैं कांस्य पदक प्राप्त करने तथा कंचन बन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण अकादमी गाँधी नगर गुजरात मे चयन होने पर किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि पवन कुमार भदौरिया एडिशनल एस पी (अपराध एंव सतर्कता) राजस्थान पुलिस बीकानेर थे। समारोह के अध्यक्ष भंवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर  व समारोह के विशेष अतिथि मदन सिंह राठौड़(खिवनसर) थे।कुमारी कंचन बन  का  पवन कुमार भदोरिया ,संघ उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ,संघ सचिव भवानी सिंह कांधल ,संघ कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह राठौड़ तथा मदन सिंह राठौड़ व किशन स्वामी द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर द्वारा कंचन बन को  ₹5000 नगद की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।इस दौरान पंकज तंवर,लक्ष्मण सिंह, वीरमदेव सिंह,नीरज गॉड,केशव प्रताप सिंह,अर्नवी राठौड़,दीपिका ,प्रदीप,प्रियांश,अनुज, अरमान,कार्तिकेय आदिखिलाड़ी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post