एमजीएसयू का दिक्षांत समारोह कल 7जून को, राज्यपाल मिश्र करेंगे समारोह की अध्यक्षता, विभिन्न पदक और पुरस्कार दिए जाएंगे

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का अष्टम दीक्षान्त समारोह कल 7 जून को विश्वविद्यालय के संत मीरा बाई सभागार में दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित होगा।
 समारोह की अध्यक्षता कलराज मिश्र माननीय राज्यपाल राजस्थान एवं कुलाधिपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा की जायेगी। 
विश्वविद्यालय कुलसचिव  हरि सिंह मीना ने बताया कि  को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह भी माननीय राज्यपाल महोदय की गरिमामय उपस्थिति में मनाया जाएगा। दीक्षान्त एवं स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक तैयारिया की गई है। पूरे परिसर को झण्डों एवं रंगीन रोशनी के माध्यम से सजाया गया है। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार करते हुए सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को दीक्षान्त एवं स्थापना दिवस समारोह से जोड़ने के लिए महाविद्यालयों के झण्डे़ मंगवाकर पूरे विश्वविद्यालय परिसर में लगवाये गए है। वर्तमान में 490 महाविद्यालयों मेे से 300 से अधिक महाविद्यालयों के झण्डे़ विश्वविद्यालय परिसर में लगवाये गए है ताकि महाविद्यालय परिवार को विश्वविद्यालय परिवार का अंग मागते हुए उनकी उपस्थिति सुनिष्चित की जा सके।  अष्टम दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण हुए कुल 1,26,880 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। समारोह में परीक्षा वर्ष 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 54 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में कला संकाय की सुश्री दिव्या हर्ष को कुलाधिपति पदक एवं शिक्षा संकाय की सुश्री किरण शर्मा को कुलपति पदक प्रदान किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में ही 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसम्बर, 2021 तक के 39 विद्यार्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जायेगी। 
विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री अरविन्द बिश्नोई ने बताया कि दीक्षान्त एवं स्थापना दिवस समारोह में माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा जिसमें शिव काशी द्वार, बायोडाइवर्सिटी पार्क, लेफ़्टिनंेट कर्नल किशन सिंह शूटिंग रेन्ज, महर्षि भारद्वाज भवन के विस्तार एवं संत मीरा बाई सभागार में महाराजा गंगा सिंह जी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण होगा।
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव एवं मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल दास बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त एवं स्थापना दिवस समारोह को विशिष्ठ बनाने के लिए माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दिनांक 01.06.2024 से 06.06.2024 तक प्रतिदिन  विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए इन्डोर गेम, योगा, प्रश्नोत्तरी, रंगोली, गायन, नृत्य, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की पहल पर दीक्षान्त समारोह के दिन पहली बार सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड एवं खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को डाॅ0 करणी सिंह खेल अवार्ड प्रदान किया जायेगा। सत्र 2022-23 के लिए विश्वविद्यालय योगा विभाग की सुश्री प्रियंका को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड तथा चूरू बालिका महाविद्यालय, चूरू की छात्रा निकिता लाम्बा को महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अनुदान राशि में बढ़ोतरी करते हुए पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कास्य पदक प्राप्त करने  वाली निकिता लाम्बा को राशि रू. 3.00 लाख प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के दल का सम्पूर्ण व्यय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है।  समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों को प्रदर्शित करने वाली दीक्षा स्मारिका का विमोचन भी माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post