राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर अटके रिफाइनरी के हिस्से ले जाते वाहन

416 चक्के, 100 फीट लम्बा, 33 फीट ऊंचाई




बीकानेर, 2 जुलाई। बीकानेर से जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर तीन वाहन अपनी असमान्य ऊंचाई के कारण अटक गये है। 

परिवहन कर रहे कर्मचारि भोला चैधरी ने खबरएक्सप्रेस.काॅम के जानकारी देते हए बताया कि हम इस ब्रिज के सामने की कल 1 जून को आये है। और अभी एक कुल एक हफता लग सकता है यहां से निकलने में।  चौधरी ने वाहन की जानकारी देते हुए बताया कि 416 चक्कों पर  चलता है तथा इस वाहन के दोनो ओर इंजन लगते है जो बराबर ताकत लगाकर एक तरफा आगे बढ़ता है। वाहन की लम्बाई 100 फीट से अधिक तथा उंचाई 33 फीट से अधिक है। 

चौधरी ने कहा वाहन की ऊंचाई इसलिये अधिक है क्योंकि इस पर रिफाइनरी मे लगने वाले सबसे बड़े हिस्सों को ले जाया जा रहा जो खुद अपने आप मे बड़ा साइज है।  इस तरह के बड़े सामानों के परिवहन के लिए ऐसे विशेष वाहन बनाये गये है। वाहन की ऐसी असामान्य ऊंचाई के कारण यह नौरंगदेसर - रायसर के बीच बने ओवर ब्रिज के नीचे आवागमन के हिस्से की ऊंचाई वाहन की सीमा से नीचे होने के कारण निकलना मुश्किल है। 

चौधरी ने कहा कि एनएचआॅथोरिटी से बात हो गई है और वे अब विशेष व्यवस्था की स्वीकृति के कारण इस ओवरब्रिज के पास ही एक बाईपास रास्ता बनाया जायेगा जिस पर से ये वाहन निकलेंगें, तब तक यह वाहन यही खड़े रहेंगें।

चौधरी ने कहा दो तीन दिन मे रास्ता बनाना शुरू हो जायेगा तो हम जैसे जैसे रास्ते का निर्माण होगा हम आगे बढ़ते रहेंगें। इन तीन वाहन के साथ 50 के करीब लेबर साथ साथ चलती है और रास्ते मे आने वाले ऐसी समस्याओं से निपटती रहती है। 

इस खबर का वीडियो देखने के लिए  Click On this link 

Post a Comment

Previous Post Next Post