एलिक्सिएर इंटरनेशनल स्कूल में माहौल हुआ देश भक्ति का, देखी देश भक्त्ति डॉ कपिल

एलिक्सिएर इंटरनेशनल स्कूल में माहौल हुआ देश भक्ति का, देखी देश भक्त्ति डॉ कपिल 


आज 15 अगस्त 2024 को एलिक्सीयर इंटरनेशनल स्कूल डागा चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़ी जोश और होश के साथ मनाया गाया।
         आज के मुख्य अतिथी श्री डॉ. एल. के. कपिल जी चीफ मेडिकल ऑफिसर , योगा सेंटर पी.बी.एम, बीकानेर और कार्यक्रम के प्रमुख वक़्त श्री
      कार्यक्रम के प्रधानाध्यापिका  विजयलक्ष्मी थी 
सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक श्री शिव कुमार बिस्सा , शाला संचालक श्रीं ओम पारीक , शाला डायरेक्टर श्री शैलेश तिवाड़ी ने आगन्तुकों का सम्पूर्ण शाला स्टाफ के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया ।

    कार्यक्रम में सुबह 8:00 बजे ध्वजा रोहण के बाद दीप प्रज्वलित कर माँ भारती का वंदन , गणेश वंदन के साथ सभा बंधा जो लगातार 2 घंटे अनवरत चलता रहा । nur., LKG, UKG से लेकर सभी वर्ग के बच्चो ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post