जिले में बीठनोक ने आर्टिस्टिक्स व रिदमिक जिम्नास्टिक्स में मारा मैदान
जिमनास्टिक्स में आर्टिस्टिक्स, रिदमिक व एक्रोबेटिक्स दिनांक 23 से 27 सितंबर तक राबाउमावि.दयानंद मार्ग बीकानेर में आयोजित की गयीं।
जिम्नास्टिक्स 19वर्ष छात्र में राउमावि.बीठनोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।तथा रिदमिक जिम्नास्टिक्स 19वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स 17वर्ष छात्र में तृतीय स्थान प्राप्त कर बीठनोक ग्राम का नाम रोशन किया तथा आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स 19वर्ष में ऑल राउंड रितेश सरस्वती ने 1st व शगन सरस्वती ने 3rd पोजीशन प्राप्त की। रिदमिक जिम्नास्टिक्स 19वर्ष में ऑल राउंड संजू 1st रही। आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स 19वर्ष में रितेश सरस्वती, शगन सरस्वती, रिदमिक जिम्नास्टिक्स 19 वर्ष में संजू,व रिदमिक जिम्नास्टिक्स 17 वर्ष में ओमा कंवर, दुर्गा मेघवाल, रामा व एक्रोबेटिक्स जिम्नास्टिक्स 19 वर्ष में कविता सांगर,मनोज कंवर, जस्सू, संगीता कंवर, पूजा, गीता,नखत सिंह, अजयपाल सिंह, कैलाश बन,राजेश कुमार, छैलूराम राज्यस्तरीय जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता दिनांक 04 से 10 Oct. तक डीग भरतपुर में आयोजित होगी जिसमें बीठनोक विद्यालय के जिम्नास्ट बीकानेर जिला व बीठनोक ग्राम का नाम रोशन करेंगें। संस्था प्रधान श्रीमती जमुना देवी जी परिहार, पीटीआई संतोष कुमार नायक, समस्त स्टाफ व सरपंच प्रतिनिधित्व श्री आसूसिंह जी, व मदनसिंह जी ने बधाई दी तथा विजयीभवः होने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान की।