मिर्गी चिकित्सा जांच निशुल्क शिविर 20 सितंबर को

के डी अस्पताल अहमदाबाद व बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिर्गी रोगियों के लिए विशेष शिविर 


बीकानेर 20 सितंबर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी उपचार का आयोजन रविवार  22 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा | 

शिविर व्यवस्थापक जितेन्द्र चावड़ा एवं केतन शाह ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी  एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे | इस शिविर में मुख्यतया वह रोगी जिनको बार बार दौरे पड़ते हो, होश खो देना, बार बार जमीन पर गिरना, मांसपेशियों में मरोड़ या एंठन, भ्रमित होना, बिना उद्देश्य के हिलना, हाथ पाँव में झुनझुनी होना, बिना कारण बकवास करना, बिना वजह चिल्लाना या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या रहती है और जिनके परिवार में मिर्गी के किसी रोगी का इतिहास हो इनके लिए यह शिविर कारगर सिद्ध होगा | मेडिकल में जरूरतमंदों हेतु कार्यरत के.डी. फाऊंडेशन के दिनेश भाई ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक विशेष अवसर है | के.डी. फाऊंडेशन जरूरतमंद मिर्गी रोगियों के सहयोग के लिए अपनी सेवाएं देने को तैयार है | शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु 6359603632 अथवा 9828014340 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है |

Post a Comment

Previous Post Next Post