बीकानेर, 16 सितंबर। आज लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के पदाधिकारी गणों ने जीवन रक्षा हॉस्पिटल बीकानेर के डॉक्टरों के बीच एक शिष्टाचार मुलाकात की जिसमे डॉक्टर प्रवीण जी छींपा ने बताया कि
जीवन रक्षा हॉस्पिटल निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों में अपना अग्रणीय स्थान रखता है यहां दी जाने वाली सेवाएं उच्च स्तर श्रेणी में आती है हॉस्पिटल की दो शाखाएं बीकानेर में और एक शाखा श्री डूंगरगढ़ में सफलता पूर्वक कार्य कर रही है और जहां पर वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा सभी प्रकार का इलाज किया जा रहा है।
हॉस्पिटल के कार्यों से प्रभावित हो कर ईकाई अध्यक्ष हर्ष कंसल ने एक प्रस्ताव हॉस्पिटल के समक्ष रखा । जो हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर लिया गया ।
तय समझौते पर लघु उद्योग भारती की तरफ से अध्यक्ष हर्ष कंसल और जीवन रक्षा हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर प्रवीण छींपा ने हस्ताक्षर किए।
तय समझौते से लघु उद्योग भारती का कोई भी सद्स्य, उनके परिवार का सदस्य या श्रमिक जिसे किसी भी प्रकार के इलाज की अवश्यकता पड़ती है और वह जीवन रक्षा हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाता है तो उसे उस के बिल में एक निर्धारित छूट प्रदान की जायेगी।
इस बैठक में लघु उद्योग भारती की तरफ से बाल किशन परिहार, सुभाष मित्तल, राजेश गोयल और हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर बजरंग टाक, डॉक्टर नितिन, संजय जी मौजूद रहे।