विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर(शहर) द्वारा बीकानेर के चिरंजीव तिवाड़ी का किया गया उत्साहवर्धन
बीकानेर के चिरंजीव तिवाड़ी यूरेशिया कप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
जिला संगठन महामंत्री पंकज पीपलवा ने बताया कि कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन तथा कूडो एशिया कॉन्सिल के द्वारा द यूरेशिया कप-2024 का आयोजन मिका स्पोर्ट्स सेंटर, येरेवन, अर्मेनिया में हो रहा है। इसमें बीकानेर के कूडो फाइटर चिरंजीव तिवाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है ! ये विप्र समाज सहित पूरे बीकानेर के लिए गौरव की बात है । इस शुभ अवसर पर विफा युवा प्रकोष्ठ द्वारा चिरंजीव तिवाड़ी को माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
इस अवसर पर विजय पाईवाल(प्रदेश उपाध्यक्ष) नवनीत पारीक(महामंत्री) श्री प्रकाश उपाध्याय(वरिष्ठ उपाध्याय) सौरभ शर्मा(उपाध्यक्ष) सहित ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।