अग्रवाल व हाडलां शहीद मेजर पूर्ण सिंह रा फोर्ट विद्यालय में एसडीएमसी सदस्य नियुक्त

विद्यायक सिद्धी कुमारी के प्रतिनिधि के रूप मे विद्यालय के विकास के लिए करेंगें काम

बीकानेर, 1 अक्टूबर।  भाजना नेता गोपाल अग्रवाल व श्याम सिंह हाडला विद्यायक प्रतिनिधि के रूप् में शहीद मेजर पूर्ण सिंह रा फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल डवलपमेंट एण्ड मैनजेमेंट कमीटी के सदस्य नियुक्त किये गये है।



अग्रवाल व हाडलां द्वारी जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि यह नियुक्ति बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धी कुमारी की अनुशंसा पर की गई। इसके तहत विद्यालय की एसडीएससी समिति के सदस्य के रूप विद्यालय के विकास के लिए बतौर विधायक प्रतिनिधि  सदस्य कार्य करेंगें। एसडीएससी विद्यालय के विकास हेतु योजना बनाने के साथ नियमित बैठकों और, विभिन्न तरह के खरीद की अनुशसंा, विद्यालय के छात्र-छात्रओं की समस्याओं का शाला कर्मचारियों के साथ समन्वयन करते हुए हल करना सहित कई अन्य कार्य व दायित्व होंगें।

नियुक्त प्रतिनिधियों ने कहा कि हमारा प्रयास रहेंगा की शाला की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखकर वहां विकास कार्य करवाये और विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तार्पूण अध्ययन व्यवस्था तथा सुविधा मिले। अपनी नियुक्ति के लिए गोपाल अग्रवाल व श्यामसिंह हाडलां ने विधायक सिद्धदी कुमारी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post