चकगरबी स्थित झुग्गियों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बीकानेर। आचार्य प्रवर विजय महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बीकानेर के आज़ाद नगर,चकगर्बी स्थित झुग्गियों में शांत - क्रांति महिला संघ, पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व एम पी एस पी एस  के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

 डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने लगभग 150 से अधिक मरीज़ों की स्वास्थ्य जाँच की तथा शांत - क्रांति महिला संघ द्वारा निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता मीणा ने रोगियों की नेत्र जाँच भी की। शिविर में विभिन्न प्रकार की जाँचें जैसे शुगर जाँच, बी पी व हीमोग्लोबिन जाँच आदि भी निःशुल्क की गईं। इस दौरान कई महिलाओ व बच्चों को गम्भीर रूप से अस्वस्थ देख डॉ. पुष्पा शर्मा ने पी बी एम अस्पताल ले जाकर पूर्ण उपचार करवाने के लिए भी आश्वस्त किया। शिविर में शांत - क्रांति महिला संघ, बीकानेर अध्यक्षा श्रीमती विनीता सेठिया के नेतृत्व में संघ सदस्याओं सुशीला तातेड़, कला पुगलिया, नीतू सोनावत, प्रिया झाबक, मैना सोनावत आदि ने झुग्गी बस्तियों के बच्चों व महिलाओं को पांच बोरी कपड़े, फल, बिस्किट आदि भी वितरित किए और साथ ही बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण सामग्री जैसे कॉपियां व किताबें भी प्रदान की गई।
डॉ. पुष्पा शर्मा द्वारा महिलाओं व बच्चों को मानवीय मुल्यों व सामान्य बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर एमपीएस पीएस संस्था मंत्री एडवोकेट आर. के. शर्मा ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर होते रहना अति आवश्यक है और इसके लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए ताकि गरीब तबक़े के लोगों को भी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। कार्यकर्ता के रूप में पुष्पलक्ष्मी टीम के सदस्य अनिल अलंकार, पी आर गोयल, सूरज भी उपस्थित थे। शांत - क्रांति जैन महिला संघ टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को मेमेंटो प्रदान कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए शांत - क्रांति महिला संघ से विनीता सेठिया ने सभी टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post