पणिया एकीकृत महासंघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष नियुक्त

पणिया एकीकृत महासंघ बीकानेर के जिलाध्यक्ष नियुक्त

 बीकानेर 18 अक्टूबर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) प्रदेशाध्यक्ष  राजेन्द्र राणा के निर्देशानुसार प्रदेश महासंघ के प्रतिनिधि राजकुमार जीनगर व किशन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक पी.एच.डी विभाग परिसर में रखी गयी। जिसकी अध्यक्षता इदरीश अहमद व मुख्य संरक्षक जयगोपाल जोशी ने की व सभी विभागों द्वारा निर्णय लिया गया कि  आनन्द कुमार पणिया को सर्वसम्मति से अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) बीकानेर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जिसमे सानिवि के अध्यक्ष रामकुमार, राजकीय मुद्राणालय के अध्यक्ष ओम भादाणी, लक्ष्मण पुरोहित, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष शंकर लाल, जन. स्वा.अभि विभाग के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र जांगिड़, भू-खान विभाग के रामसिंह, सीएडी विभाग के गोविन्द नाराणय चूरा, अमित गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज रामकुमार व्यास, शिक्षा विभाग के अविकान्त, कृषि विश्वविधालय के योगेश पुरोहित, तकनीकी विभाग के जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह, ताज मोहम्मद, नर्सिंग एसोसियन के श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल सिंह, सम्भागीय आयुक्त विभाग के चेतन आचार्य, महिला एंव बाल विभाग चन्दा स्वामी सहित अन्य विभागों से पदाधिकारियों से सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गयी व जिलाध्यक्ष शीघ्र अपनी कार्यकारिणी गठन कर महासंघ को अवगत करवायेगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post