priyanshi swami won gold, gauravaaditya target on silver

प्रियांशी स्वामी ने फिर जीता गोल्ड, गौरवादित्य ने जीता सिल्वर

बीकानेर, 12 अक्टूबर। 68 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता निमराना अलवर में आयोजित हुई जिसमे अंडर 17 श्रेणी (रिकर्व) में बीकानेर की सार्दूल क्लब के तत्वाधान में 720 आर्चरी अकैडमी की प्रियांशी स्वामी ने 50 मीटर में गोल्ड हासिल किया, अंडर 19 श्रेणी (रिकर्व) में गौरवादित्य सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, प्रियांशी स्वामी ने साथ ही जयपुर में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत सिल्वर भी प्राप्त किया।
 इनके कोच मुकेश सुथार और राम स्वामी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही सार्दूल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ अध्यक्ष तेज अरोड़ा, तीरंदाज़ी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने चयनित तीरंदाज़ों को बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post