आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण आयकर विभाग, जोधपुर द्वारा ई- सत्यापन स्कीम एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर सेमीनार का हुआ आयोजन
बीकानेर, 9 अक्टूबर। आयकर भवन में आयकर निदेशक अजय मलिक व डॉ० प्रवीण कुमार मित्तल, अपर आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषणं), राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में ई-सत्यापन स्कीम, 2021 एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर आयकर भवन, बीकानेर के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में जोधपुर आयकर अधिकारी इन्द्र भूषण की ओर से ई-सत्यापन स्कीम, 2021 एवं एस.एफ.टी. फाईलिंग पर बीकानेर चार्टड एकाउंटेन्टस एसोसिएशन एवं टेक्स बार सलाहकार के पदाधिकारीगण एवं उनके सदस्य तथा बीकानेर जिला उधोग संघ एवं व्यापार उधोग मण्डल के प्रतिनिधी एवं उनके उधमी व व्यापारी सहित कॉपरेटिव बैंक एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आयकर अधिकारी नें बताया कि ई सत्यापन स्कीम, 2021 के माध्यम से किस प्रकार विभिन्न ऐजेन्सियों द्वारा वित्तीय लेन-देन (एस.एफ.टी) का का ब्यौरा आयकर विभाग को साझा किया जाता है जो संबधित करदाता के ई फाइलिंग पोर्टल पर वार्षिक सूचना विवरणी (ए.आई.एस.) में दिखाई देता है। जिसको करदाता के द्वारा आयकर विवरणी भरते समय ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसा न करने पर आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) द्वारा सत्यापन हेतु नोटिस जारी किये जाते है। यदि उस लेन देन का सत्यापन नहीं हो पाता है तो प्रकरण पुनः निर्धारण हेतु प्रस्तावित कर दिया जाता है। इस स्कीम के तहत करदाता को आयकर कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है सभी जवाब विभागिय पोर्टल पर ऑनलाइन ही देनी होती है। इस कार्यक्रम में अन्य विभागों की रिपोर्टिंग एजेन्सीज् के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए जिनको करदाताओं के वित्तीय लेनदेन (एस.एफ.टी) के विवरण सही समय पर व सही प्रकार से आयकर विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं इस प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया।
इन्द्र भूषण, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), जोधपुर के साथ स्थानीय आयकर अधिकारी, आयकर कार्यालय के योगेश कांत, वरिष्ठ कर सहायक, शुभम राजपुरोहित, आशुलिपिक हैदर अली, रवि पुनिया, सौरभ शर्मा एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।