भक्ति प्रश्नोत्तरी से होगी वल्लभ मॉल में खरीददारी, साधर्मिक स्वामी वत्सल रविवार को

भक्ति प्रश्नोत्तरी से होगी वल्लभ मॉल में खरीददारी, साधर्मिक स्वामी वत्सल रविवार को

जैन धर्म से जुड़े होंगें प्रश्न, सही उत्तर पर मिलेगा भौतिक वस्तुएं खरीदने का अवसर

बीकानेर, 19 अक्टूबर। रांगड़ी चौक स्थित पौषघशाला मे रविवार 20 अक्टूबर को सुबह 9:15 बजे से वल्लभ शॉपिंग मॉल आयोजित कर चार्तुमासीय खरीदोत्सव का विशेष आयोजन किया जायेगा तथा गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर मे साधर्मिक स्वामी वत्सल का आयोजन होगा।
आत्मानंद जैन सभा चार्तुमास समिति के सुरेन्द्र बद्धानि ने बताया कि गच्छाधिपति नित्यानंद सुरीश्वरजी के शिष्यरत्न पुष्पेन्द्र विजय म सा व श्रुतानंद म. सा. के सान्निध्य में जैन धर्मावलम्बियों को धर्म ज्ञान करवाने के उद्देश्य से एक विशेष आयोजन वल्लभ शॉपिंग मॉल का आयोजन किया जा रहा है। युवा पीढ़ी को धर्म और गुरु परम्परा से जोड़ने के लिए वल्लभ शॉपिंग मॉल का आयोजन होगा जिसमे कोई भी श्रावक श्राविका जैन धर्म से जुड़े सामान्य नियम कायदे, तथ्यों और ज्ञानवर्धक बातों के अनुसार धार्मिक प्रश्नों के सही जवाब देकर मॉल में रखी मन की इच्छित वस्तुएं प्राप्त कर सकता है। यह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम सुबह सवा नौ बजे 12 बजे तक चलेगा।
समिति के शांतिलाल हनुजी कोचर ने बताया कि मॉल में खरीददारी करने के लिए जैन मुनियों द्वारा जैन ग्रंथों में उल्लेखित विषयों के अंतर्गत प्रश्न रखे जाएंगे, जवाब देने के लिए जो सबसे पहले हाथ ऊपर करेगा उससे प्रश्न पुछा जायेगा, सही जवाब पर शॉपिंग मॉल में से चाँदी के सामान,ताम्बा, पीतल, स्टील, प्लास्टि से निर्मित विभिन्न वस्तुओं के साथ महिला, साड़ियाँ, पुरूषों और बच्चों के कपड़े, लेडिज पर्स व विभिन्न बैग्स, खिलौने, खाद्य सामग्री, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, दैनिक घरेलु उत्पाद, गिफ्ट आईटम, कुमकुम पूजा थाली, घड़ियाँ सहित सैकड़ो वस्तुओं के काऊंटर लगे होंगें उनमें से इच्छित उत्पाद ले सकेगा।

मंदिर श्री पदम प्रभु ट्रस्ट के अजय बैद न बताया कि वल्लभ शॉपिंग मॉल के आयोजन के पश्चात 12 बजे से चार्तुमास समिति के शांतिलाल सेठिया, सुरेंद्र बद्धानी, शांति लाल भंसाली, शांति लाल सेठिया, विनोद देवी कोचर की ओर से द्वारा गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर मे साधार्मिक स्वामी वत्सल का आयोजन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post