अंकित संगीत कला संस्थान द्वारा आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के 01 दिसम्बर को

 गूंजते हैं तेरे नगमों से, अमीरों के महल,

झोंपड़ो में भी, गरीबों के, तेरी आवाज है।

अपनी मौसिकी पे सबको, फख्र होता है मगर,

मेरे साथी, आज मौसिकी को तुझ पर नाज़ है।।


भारतीय सिने जगत के महान संगीतकार नौशाद ने फिल्म बैजू बावरा के कालजई गीतों "ओ दुनिया के रखवाले" और "मन तडपत हरी दर्शन को आज" की रिकॉर्डिंग के बाद ये उदगार उस महान शक्सियत के लिए व्यक्त किए, जिनका नाम था मोहम्मद रफ़ी। अपनी मखमली आवाज़ और अनोखे अंदाज़ से जिन्होंने हजारों कालजई गीतों को जीवंत बना दिया। दशकों से ये गीत हर सिने प्रेमी के दिलों की धड़कन हैं और आने वाले दशकों तक ये मील का पत्थर बने रहेंगे।

अंकित संगीत कला संस्थान का प्रथम सोपान 

अंकित संगीत कला संस्थान, बीकानेर के सचिव रवि कुमार भल्ला ने बताया कि मोहम्मद रफ़ी का जन्मशताब्दी वर्ष हर सिने प्रेमी द्वारा अपने-अपने अंदाज़ में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अंकित संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा अपने प्रथम सोपान के रूप में दिनांक 01 दिसम्बर को स्थानीय नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में सांय 04 बजे से पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी के जन्म शताब्दी वर्ष और उदित नारायण के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में  कराओके आधारित स्वरांजलि कार्यक्रम "आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के" आयोजित किया जा रहा है। 



संस्था अध्यक्ष नंदकिशोर भूंड एवं संयोजक डॉ के आर मीणा द्वारा बीकानेर के प्रमुख  गायको एवं कुछ अतिथि गायको के सहयोग से यह कराओके आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे हिंदी सिनेमा के कालजई गीतों की अनुकृति कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समर्थ एस. देर्डेकर, प्रादेशिक प्रबंधक (एलपीजी), बीकानेर उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में समुद्र सिंह राठोड़, मालिक, राठोड़ ट्रेवल्स, और अर्जुन सिंह चौहान, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी (हॉकी), शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री डॉ. मीणा आसोपा और पूर्व पार्षद उम्मेद सिंह राजपुरोहित करेंगे।

कार्यक्रम में अतिथि गायकों में सिरसा, हरियाणा से देवराज मोयल और भोला नागराज, रावतसर से महमूद हसल, बीकानेर से दीपा पटवा और सा रे गा मा प्रतिभागी आरोह देर्डेकर अपनी सुरीली आवाज़ से जहाँ महफ़िल को साधेंगे वहीं, स्थानीय गायकों में सपन कुमार, सुशील दम्माणी, महेश किराडू, दीपक खत्री, विजय स्वामी, प्रवीण शर्मा, श्याम सांखला, ओलिवर, गोपिका सोनी, रेणु वर्मा, ममता भूंड खांखरा, डॉ. सुरेन्द्र नाथ, नारायण बिहाणी, शैलेन्द्र चौहान, विनीता चौधरी, महेंद्र चौधरी, अशोक तंवर, विमल किराडू, डॉ. सुधीर शर्मा, सुमन अग्रवाल, सीमा सैनी, इंदु बाला, श्रुति बागड़ी सहित अनेक कलाकार अपनी स्वरांजलि से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए आतुर हैं।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ के आर मीणा द्वारा किया जा रहा है जबकि उद्घोषक के रूप में ज्योति प्रकाश रंगा अपनी आवाज और अंदाज से महफ़िल को सजाएंगे। कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं के लिए तीन लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे, जिससे उपस्थित दर्शकों को आकर्षक पुरस्कार प्राप्त होंगे।

यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहाँ वे मोहम्मद रफ़ी और उदित नारायण द्वारा गाए मधुर गीतों की अनुकृति का आनंद ले सकेंगे और कलाकारों की प्रतिभा का भी सम्मान कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post