बीकानेर, 23 नवम्बर। बीकानेर में आज क्षेपत्रपालक भगवान भैरवनाथ के प्राकट्य दिवस भैरव अष्टमी की खूब धूम रही। बीकानेर के भैरुनाथ् के मुख्य मंदिर कोडमदेसर, सियाणधाम, तोलियासर, राजासर के साथ गली मौहल्लों के मंदिरों मे खूब भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। इन मंदिरों कही तीन आयाजन चल रहे है तो कहीं आज सुबह से ही पूजा अर्चना, महाआरती, भजनावलीयां, भैरव पाठ और और संगीत संध्या व भंडारे के आयोजन चल रहे है।
भैरव अष्टमी के इस विशेष दिवस पर गोकुल सर्किल के स्थापित बीकानेर के प्रतिष्ठित शिव शक्ति साधना पीठ में आज टीवी कलाकार अपरा मेहता ने पीठ के अधिष्ठाता प्रदीप किराडू के सानिध्य मे विश्ेाष अर्चना करने बीकानेर आई।
शिव साधना शक्ति पीठ पर अपरा मेहता ने भैरव पाठ व महाआरती मे हिस्सा लेते हुए देश शांति तथा खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर अपरा मेहता ने मीडिया के साथ भी विशेष बातचीत की।
मेहता ने अपने परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे मे विस्तार से बताया तो महिला के सशक्तिरण पर भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं कोअपनी वित्तिय मजबूति के लिए आगे आने की सलाह दी। पत्रकारों द्वारा छोटे शहरों के युवाओं का टीवी तथा फिल्म कला से जुड़ कर कैरियर बनानेके एक सवाल पर स्पष्ट अपनी राय रखते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री इतनी आसान नही जितनी बाहर से दीखती है, कठिन संघर्ष के साथ भाग्य का होना भी अत्यंत जरूरी है। दो साल मे अगर इस क्षेत्र मे कैरियर नही बनता है तो युवाओं को अपने प्लान बी के अनुसार कैरियर चुन लेना चाहिए।
मेहता ने अपने धार्मिक और आध्यात्मिक पहलु के बारे मे बोलते हुए कहा मै ज्योतिष विद्या के बारे मे काफी अच्छे से जानती हूं और इसके लिए एस्ट्रोलाॅजर प्रदीप किराडू से समय समय पर चर्चा करती आ रही हूँ। उन्होने इतने कालाकारों के बीच आज मुझे ही आमंत्रित किया गया यह भैरवनाथ की कृपा ही है।
मेहता ने अपने दिन भर की रूटीन जिन्दगी, अपने अभिनित टीवी धारावाहिकों, दो फिल्मो और तीन वेब सीरिज की चर्चा की। सास भी कभी बहु थी कि सास का रोल आज भी उनकी पहचान है जिस पर उन्होने खुशी जाहिर की। पहली बार बीकानेर आई मेहता ने बीकानेरी भ्ुाजियों के प्रति अपना लगाव जाहिर किया तो यहां के लोगों के आत्मिक स्वभाव की भी तारीफ की। मेहता ने अपने आप को भाजपा की सदस्या होने के साथ पार्टी की महाराष्ट्र मे हुई जीत पर भी खुशी जाहिर की।