राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन, बीकानेर के भारत ड्रोन्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बीकानेर, 13 दिसंबर 2024: राजस्थान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कायड़, अजमेर में किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजन लाल जी ने किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजन विशाल जी, कमिश्नर एग्रीकल्चर चिन्मयी गोपाल जी, कमिश्नर हॉर्टिकल्चर सुरेश ओला जी, डायरेक्टर एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड राजेश चौहान जी और अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।
15 दिसंबर 2024 को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां कृषि कार्यों में नई तकनीकों और उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में बीकानेर के **भारत ड्रोन्स** ने अपने सर्टिफाइड ड्रोन का प्रदर्शन किया। बीकानेर से मुकुल झाम्ब, अभय जीत सिंह, जागृत झाम्ब और उनकी टीम ने कृषि कार्यों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ड्रोन का प्रदर्शन किया और पायलट के साथ लाइव प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में "ड्रोन दीदी" ने भी अपनी सहभागिता की और कृषि कार्यों में ड्रोन के उपयोग के अनुभव साझा किए। इस दौरान आगंतुकों ने ड्रोन्स के कार्य और उनकी उपयोगिता को लेकर सवाल पूछे, जिनका उत्तर भारत ड्रोन्स बीकानेर के विशेषज्ञों ने संतोषजनक तरीके से दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने **भारत ड्रोन्स** बीकानेर के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के तकनीकी नवाचार कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा दे सकते हैं।
यह कार्यक्रम राज्य सरकार के प्रयासों का प्रतीक बन गया, जो किसानों को नवीनतम तकनीकों के उपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को समृद्ध करने में योगदान कर रहा है।