ओशो असंग ध्यान केंद्र बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर कार्यक्रम
दिनांक 21 दिसंबर 2024 को ओशो असंग ध्यान केंद्र बीकानेर में पूरे विश्व में पहली बार मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर ध्यान कार्यक्रम अनूठे ढंग से हास्य के साथ ध्यान के रूप में मनाया गया।
ओशो द्वारा निर्देशित इस ध्यान प्रयोग में साधकों द्वारा शाम 6 बजे से पूरे जोश से हंसी के साथ ध्यान की शुरुआत कर गहरे मौन में प्रवेश के ध्यान प्रयोग किए जाएंगे।
ध्यान केंद्र के संचालक राजेश गोस्वामी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व में 21 दिसंबर को घोषित ध्यान दिवस की पहल वाकई स्वागत योग्य है। ओशो ने अपनी देशना में सर्वाधिक जोर ध्यान को ही दिया है और ध्यान के द्वारा ही जीवन रूपांतरण कर जीवन को आनंदित करने के मार्ग में चलने के लिए विश्व को प्रेरित किया है। अतः 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर ओशो के शिष्य भी ओशो असंग ध्यान केंद्र में हास्य के साथ ध्यान कर इस पहल का अनूठे ढंग से स्वागत करेंगे।