मनमोहन सिंह देश के ही नहीं विश्व के सम्मानित व्यक्ति - यशपाल गहलोत

श्रीलाल व्यास का सहसा चले जाना संपूर्ण पार्टी के लिए बड़ी क्षति -कांग्रेस 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, के निधन और भवानी शंकर शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने व्यास के निधन पर जताई संवेदना 

बीकानेर 30 दिसंबर - भारत के महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि इस कार्यक्रम में विगत दिवस पर देवलोकगमन कर गए जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास और पूर्व महापौर भवानीशकर शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आहुत की गई सभा में तीनों दिवंगत सम्मानित सदस्यों के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सभा की शुरूआत की 
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी का लोहा ना सिर्फ भारत बल्कि विश्व के बाकी देश भी मानते थे सबसे शक्तिशाली देश अमरीक के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मनमोहन सिंह जी के साथ बातचीत में कहा कि जब आप बोलते है दिशा देते है तो संपूर्ण विश्व की नजर आपके व्यक्तव्य पर होती है क्योंकि आपका आंकलन और दूरदर्शिता विश्व की आर्थिक दिशा तय करती है
यशपाल गहलोत ने कहा कि जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री श्रीलाल व्यास कांग्रेस का आधार स्तंभ रहे हर किसी कार्यक्रम या किसी भी संकट को श्रीलाल जी अपनी शैली से हल कर देते थे उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति तो है ही कांग्रेस का भी बड़ा नुकसान है

भवानी शंकर शर्मा जी का व्यक्तित्व और कार्यशैली इतनी प्रभावशाली थी कि संगठन को कैसे चलाया जा सकता है नेतृत्व कैसे किया जा सकता है उसकी पाठशाला रही है भवानी शंकर जी का जीवन
तीनों व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना करता हु

संचालन करते हुए संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का शोक संदेश पढ़कर संवेदना व्यक्त की साथ ही जिला कांग्रेस की तरफ से भी शोक प्रस्ताव पढ़ा

श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, वरिष्ठ नेता वल्लभ कोचर, अब्दुल मजीद खोखर, सलीम भाटी,पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल हर्ष, अरविंद मिढ़ा, हरिप्रकाश वाल्मिकी, बिरजराम भील, प्रदेश संग्राहक सेवादल कमल कल्ला, देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, पार्षद शांतिलाल मोदी, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, दिलीप बांठिया, अंबाराम इनखिया, टिंकू भाटी,महासचिव आनंद जोशी, फिरोज अहमद भाटी, मनोज किराडू, शिवकुमार गहलोत, डॉ पीके शरीन, राहुल जादूसंगत, करणीसिंह राजपुरोहित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, आशा देवी स्वामी, वंदना गुप्ता, ओमप्रकाश लोहिया, इकबाल मलवान,सचिव एजाज पठान,मनोज चौधरी, रामनाथ आचार्य,धनसुख आचार्य, सफी खां भवानी सिंह राजपुरोहित, जयदीप सिंह जावा, पूनम नायक, रईस अली, सरदार अमरीक सिंह, रामरतन डेलु, रफीक पंवार, प्रवक्ता विकास तंवर, प्रवक्ता अनिल सारडा अभिषेक पंवार ने संबोधित करते हुए दिवंगत नेताओं के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद किशन तंवर, जितेंद्र बिस्सा, राजू पंडित, बी आर पंचारिया, अभिजित पंवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई
श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेसजन ने स्मृतिशेष हुवे श्रीलाल व्यास के परिवार को सांत्वना देने उनके निवास पहुंचे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post