फायरिंग कर भाग रहे बदमाश दबोचे, अवैध हथियार और कारतूस बरामद
बीकानेर पुलिस द्वारा थाना हदां क्षेत्र में की गई प्रभावी कार्रवाई के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लहरण लूटकर भाग रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद किया है। साथ ही, मामले में आगे की जांच जारी है। घटना 1 मार्च 2025 की है, जब कंट्रोल रूम बीकानेर से सूचना मिली कि थाना बज्जू क्षेत्र में लहरण लूट की वारदात हुई है, जिसमें आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं। इस सूचना पर तुरंत पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और थाना कोलायत की पुलिस के सहयोग से आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की और मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्नहेबीर सिंह, गुरकीरत सिंह उर्फ कीरत और सुखजीत सिंह शामिल हैं। इनके कब्जे से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, एक धारदार चाकू और घटना में प्रयुक्त थार जीप को जब्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने और फायरिंग करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कवेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांखला और वृत्ताधिकारी कोलायत सांग्राम सिंह के निर्देशन में की गई। थाना हदां के थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्नहेबीर सिंह पुत्र हरविन्द्रजीत सिंह निवासी रम नगर, मलोट, जिला मुक्तसर साहिब, पंजाब, गुरकीरत सिंह उर्फ कीरत पुत्र जसकरण सिंह निवासी 6 एमएलडी, घड़साना मंडी, जिला श्रीगंगानगर और सुखजीत सिंह पुत्र राजविन्द्र सिंह निवासी 22 एमडी, पंचायत 17 एमडी, घड़साना मंडी, जिला श्रीगंगानगर शामिल हैं। इनके कब्जे से बरामद अवैध हथियारों और गोला-बारूद को भी जब्त कर लिया गया है और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना हदां और थाना कोलायत पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस लूटकांड से जुड़े अन्य पहलुओं और अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त लोगों की जानकारी भी जुटाई जा सके। बीकानेर पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे जिले में अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।