पलाना देशनोक बीकानेर पीएम नरेंद्र मोदी यात्रा मानचित्र और यातायात मार्ग

पलाना आमसभा और देशनोक कार्यक्रम के लिए वाहन चालकों के लिए जारी हुआ डायवर्जन प्लान, आमजन से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील



दिनांक 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री भारत सरकार का जिला बीकानेर के देशनोक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम तथा ग्राम पलाना में आमसभा प्रस्तावित है। इस  कार्यक्रम में देश व राज्य के  मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन के शामिल होने की संभावना है।





⛔ डायवर्जन व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन:
देशनोक एवं पलाना में सुचारु और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने हेतु बसों और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा। अतः वाहन चालकों से अपील है कि वे निम्नानुसार मार्गों का पालन करें:

🔸 गंगानगर रोड से पलाना आने वाले वाहनों के लिए:
→ बीकानेर – उदयरामसर – पलाना – सभा स्थल

🔸 नागौर-नोखा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए:
→ नोखा – भामटसर – जागलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना – सभा स्थल

🔸 जोधपुर की ओर से भारतमाला सड़क से आने वाले वाहनों के लिए:
→ किसनासर इंटरसेक्शन – एक्सप्रेसवे (भारतमाला) – जागलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना

🔸 हनुमानगढ़ की ओर से आने वालों के लिए:
→ रासीसर इंटरसेक्शन – भामटसर – जागलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना

🔸 जयपुर, सीकर, रतनगढ़, सरदारशहर की ओर से:
→ नौरंगदेसर इंटरसेक्शन – भारतमाला सड़क – रासीसर इंटरसेक्शन – भामटसर – जागलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना

🔸 बीदासर, सालासर, सुजानगढ़ की तरफ से:
→ जसरासर – साधासर – कुचोर आथूणी – नापासर – उदयरामसर – पलाना

🔸 कोलायत, जयसिंहदेसर, मगरा क्षेत्र के लिए:
→ पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना – सभा स्थल

🔸 पांचू की ओर से आने वालों के लिए:
→ पांचू – किसनासर – जागलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना

🔸 बीकानेर ↔ नोखा यात्रीगण हेतु अपील:
→ रासीसर व नौरंगदेसर इंटरसेक्शन से होकर भारतमाला का उपयोग करें।

🅿️ पार्किंग व्यवस्था:
सभा में आने वाले आमजन के वाहनों की पार्किंग श्रीराम फूड मेगा पार्क, पलाना में रहेगी। पार्किंग हेतु 8 ब्लॉक निर्धारित हैं। आगंतुकों से आग्रह है कि अपने वाहन निर्धारित ब्लॉक में ही खड़े करें।

🚫 नो व्हीकल जोन:
एनएच-62 (नागौर-बीकानेर) पर रासीसर से पलाना के बीच 22.05.2025 को यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

🚛 भारी वाहनों पर प्रतिबंध:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान निम्नलिखित स्थानों से सुबह 5 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:

  • जैसलमेर रोड: गांधी प्याऊ

  • खाजूवाला रोड: शोभासर चौराहा

  • श्रीगंगानगर रोड: बीछवाल बाईपास

  • जयपुर रोड: जयपुर बाईपास चौराहा

  • नौरंगदेसर – बीकानेर – नोखा मार्ग

🚔 पुलिस अपील:
जिला बीकानेर पुलिस आमजन व सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे 22 मई को घोषित डायवर्जन रूट्स का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था को सहयोग प्रदान करें।


palana deshnok bikaner pm narendra modi visit map and traffic route