बीकानेर,भारतीय ग्रामीण पत्राकार संघ जिला इकाई बीकानेर की ओर से2 फरवरी को सुबह 11.30 बजे डाक बंगले में गणतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। संघ के महामंत्री तेजकरण हर्ष ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को साहित्यिक सेवा के लिए ,वरिष्ठ पत्राकार कजली दास हर्ष व अभय प्रकाश भटनागर को ‘पत्राकारिता सेवा ,लक्ष्मी नारायण जोशी को शिक्षा सेवा व सुनीता गौड व शशि शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्रा में ‘सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा...
News: Guesthouse Gntntra News, Bikaner News