जनवरी। महात्मागांधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिले में सुबह 10.59 मिनट से 11बजे तक दो मिनट का मौन रखा जायेगा। जिला कलक्टर श्रेया गुहा ने एक आदेश जारी कर उपनियंत्राक नागरिक सुरक्षा को निर्देशित किया है कि वे शनिवार को 10.59 बजे से 11 बजे तक साईरन बजाकर मौन समार्प्त को प्रारंभ करने तथा 11.2 बजे दूसरी बार साईरन बजाकर मौन की समाप्ति का संकेत प्रसारित होगा
News: Mahatmagandhi's News, Bikaner News