मंदी और कमरतोड़ महंगाई की मार झेल रहे देश के लोगों की नजर अब 2010 के रेल और आम बजट पर है। यूपीए सरकार रेल बजट 24 और आम बजट 26 फरवरी को पेश करेगी। लोग इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बजट के बाद शायद महंगाई से कुछ राहत मिले। अब देखना यह है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और रेल मंत्री ममता बनर्जी लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।
News: Railway Budget News, National News