स्वांग मेहरी की फक्कडदाता रम्मत आज

बीकानेर रम्मतें बीकानेर के लोगों के लोक जीवन का अभिन्न अंग है। प्रतिवर्ष होलाष्टक में आयोजित होने वाली वीर रस, श्रृंगार रस तथा हास्य रस से ओत-प्रोत इर रम्मतों का शुभारम्भ बारह गुवाड चौक स्थित फुंभडा फाटे के पास मंचित होने वाली स्वांग मेहरी की रम्मत फक्कडदाता से होती है जो अपने ओजस्वी लावणी, चौमासा तथा ख्याल गीतों के साथ हास्य रस के ओतप्रोत फक्कडदाता की रम्मत जग प्रसिद्ध है।
अलबेले, अनूठे और स्वांग मेहरी रम्मत के खेलार स्व. फक्कड जी बिस्सा द्वारा प्रारम्भ की गई। यह रम्मत १३० वर्ष पुरानी बताते हैं। रम्मत के वरिष्ठ कलाकार...

Read more...


News: Fkkddata Rmmt News, Bikaner News


Post a Comment

Previous Post Next Post